TATA POWER SHARE PRICE TARGET: टाटा पावर शेयर खरीदलो इससे पहले की उसकी कीमत आसमान को छुए.

TATA POWER SHARE PRICE TARGET : भारत की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण Energy Sector में से एक Tata Power है, जो Energy Sector में आगे है । एक सदी से भी अधिक लंबे इतिहास के साथ, Tata Power ने Energy Sector को आगे बढ़ाने और देश को बिजली की आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । हालाँकि, टाटा पावर को भारत की ऊर्जा प्रणाली का एक स्तंभ क्या बनाता है? इसके दीर्घकालिक प्रभाव को समझने के लिए, आइए इसके संचालन, इतिहास और भविष्य की संभावनाओं की जांच करें ।

TATA POWER COMPANY की जानकरी

भारत में सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित निगमों में से एक, टाटा समूह, जब 1915 में इसकी स्थापना हुई थी तब इसमें टाटा पावर भी शामिल था । कंपनी की स्थापना देश के वित्तीय केंद्र मुंबई को ऊर्जा की एक स्थिर आपूर्ति प्रदान करके भारत के औद्योगीकरण में एक महत्वपूर्ण मोड़ थी ।. प्रारंभ में, टाटा पावर अपने Innovative और त्वरित विकास के लिए जाना जाता था, जिसने कंपनी को ऊर्जा उद्योग में प्रमुखता हासिल करने का मार्ग प्रशस्त किया । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Company Name – TATA POWER

Company Established – 1915

Company proprietor – TATA GROUP 

Number Of Hand – 23025( 2023)

Company means – ₹ 139,553 crore(US$ 17 billion)( 2024) 

Total Equity– ₹ 139,553 crore(US$ 17 billion)( 2024) 

TATA POWER SHARE PRICE IN 2024

साल के शुरवात से आजतक ये शेयर 33 % बढ़ चुका है. साल 2023 मी भी ये शेयर 60 %से बड़ा है, पीछले 2 सालो से इसमे बहुत ज्यादा तेज़ी आयी है| ये शेयर अभी 441.45 पे है| इसमें इतनी तेज़ी आने का कारण कंपनी मे हुए बदलाव, भविष्य की योजनाए ये सारी चिजे है|  साल के शुरवात में ये शेयर की कीमत 333.90 थी| आज ये शेयर 441.45 पे ट्रेड कर रहा है|

इस बिच शेयर ने319.60 का लौ और 464.20 का हाई लगाया| और फ़िलहाल अभी ये शेयर भागता ही जा रहा है| कुछ स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार ये TATA POWER SHARE PRICE TARGET इस साल 500 से 550 तक जा सकता है| जो की एक बेहतरीन आंकड़ा है|

TATA POWER SHARE PRICE IN LAST 5 YEARS

टाटा पॉवर की पिछले 5 सलो में प्राइस क्या रही ही इसके बारे में पुरी जाणकारी आगे दी गई है|

  • टाटा पावर की शेयर प्राइस में पिछले 5 सालो में बहुत ही चढ़ाव उतार रहा है| इसकी वजह कंपनी में बदलाव हुए नियमो और कंपनी को हुए मुनाफा और घाटा की वजह से है| नीचे पिछले 5 सालो में शेयर के प्राइस में हुए बदलाव देख सकते हैं|
  • 2020 में कोरोना की वजह से शेयर में गिरावट देखने को मिली| इस साल ये शेयर56.80 को OPEN हुआ और75.65 को CLOSE हुआ, इस बिच शेयर ने78.80 का HIGH और 27 का LOW लगाया|
  • कोरोना के बाद 2021 में इस शेयर ने बहुत बड़ी छलांग लगा दी| ये शेयर 76 के दाम पे खुल गया और उसके बाद सिर्फ थोड़ा नीचे74.45 पे आकर फिर से ऊपर चला गया| उसके बाद शेयर267.85 तक चला गया और साल के अंत में ये शेयर220.5 पे रुक गया|
  • 2021 में हुयी तेजी के बाद 2022 में221.20 पे खुलने के बाद शेयर शुरवाती दिनों में खूब तेजी दिखी, शुरवात में शेयर298.05 तक चला गया| लेकिन शेयर में गिरावट आने के कारण 190 का low लगाया और आखिरकार 207. 70 पे थम गया|
  • 2023 में भी शेयर लगतार आगे बढ़ा हालांकि208.75 पे खुलने का बाद शेयर182.35 तक नीचे आकर,346.90 तक चला गया और साल के अंत में332.15 पे रुक गया
  • 2024 में भी शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है| 333. 90 पे खुलने के बाद इसने319.60 का low लगाया, और इस साल 464. 20 का अपना all time high लगाया| फ़िलहाल ये शेयर441.65 पे ट्रेड क्र रहा है| 

TATA POWER SHARE PRICE TARGET IN NEXT 5 YEARS

पिछले 5 सालो से टाटा पावर के शेयर में काफी ग्रोथ देखने को मिल रही है| हाला की कुछ स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट के अनुसार आगे आने वाले 5 सालो में TATA POWER SHARE PRICE TARGET नीचे दिया गया है|  

  • TATA POWER SHARE PRICE TARGET – 2025- 1 टारगेट- 500 2 टारगेट- 554 3 टारगेट- 590
  • TATA POWER SHARE PRICE TARGET – 2026- 1 टारगेट- 620 2 टारगेट- 645 3 टारगेट – 665 
  • TATA POWER SHARE PRICE TARGET – 2027- 1 टारगेट- 690 2 टारगेट- 710 3 टारगेट – 735
  • TATA POWER SHARE PRICE TARGET – 2028- 1 टारगेट- 750 2 टारगेट- 770 3 टारगेट – 805
  • TATA POWER SHARE PRICE TARGET – 2029- 1 टारगेट- 850 2 टारगेट- 920 3 टारगेट – 1010 

(ऊपर दी हुयी जानकर सिर्फ एजुकेशनल हेतु दी गयी है| अपने खुद का अध्ययन कर के निवेश करे|)

MAJOR POWER PLANTS

  1. मुंद्रा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट । गुजरात के कच्छ जिले के मुंद्रा में 4,000 मेगावाट( 5 × 800 मेगावाट) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है ।
  2. ट्रॉम्बे थर्मल पावर स्टेशन । महाराष्ट्र के मुंबई के पास ट्रॉम्बे में 1,580 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है ।
  3. मैथन पावर प्लांट. मैथन, धनबाद, धनबाद जिले, झारखंड में 1,050 मेगावाट( 2 × 525 मेगावाट) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है । इस बिजली संयंत्र का स्वामित्व मैथन पावर लिमिटेड के पास है, जो टाटा पावर और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के बीच 7426 का संयुक्त उद्यम है ।
  4. जोजोबेरा पावर प्लांट. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के जोजोबेरा में427.5 मेगावाट(67.5 मेगावाट और 3 × 120 मेगावाट) का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट । यह प्लांट पूर्णतः क्रियाशील है ।  

SYSTEMS OF TATA POWER

  • टाटा पावर ने 1,200 किलोमीटर( 750 मील) टाटा ट्रांसमिशन परियोजना के लिए पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 5149 का संयुक्त उद्यम बनाया है, जो सार्वजनिक- निजी भागीदारी वित्तपोषण के साथ निष्पादित भारत की पहली ट्रांसमिशन परियोजना है । 
  • टाटा पावर की देश की पहली परिचालन अल्ट्रा मेगा बिजली परियोजना, 4,000 मेगावाट मुंद्रा संयंत्र की उत्पादन क्षमता को 5,600 मेगावाट तक विस्तारित करने की योजना है ।
  • कंपनी का झारखंड के धनबाद जिले के मैथन में 1,050 मेगावाट कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन के साथ 7426 का संयुक्त उद्यम भी है, जिसे मैथॉन पावर लिमिटेड नाम दिया गया है । दोनों इकाइयां 24 जुलाई 2012 को चालू की गईं । टाटा स्टील की कैप्टिव आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए थर्मल पावर प्लांट के लिए टाटा स्टील लिमिटेड के साथ इसका एक और 7426 संयुक्त उद्यम है, जिसका नाम इंडस्ट्रियल एनर्जी लिमिटेड है ।
  • टाटा पावर ने लिक्विड सोलर एरे( स्पष्टीकरण की आवश्यकता) तकनीक पर आधारित भारत का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट बनाने के लिए एक ऑस्ट्रेलियाई फर्म सुनेंगी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है ।  
  • 2016 में, टाटा पावर ने1.3 बिलियन डॉलर की रिकॉर्ड कीमत पर वेलस्पन रिन्यूएबल्स के अधिग्रहण के माध्यम से भारत में नवीकरणीय ऊर्जा बाजार में महत्वपूर्ण प्रवेश किया, जो भारतीय नवीकरणीय क्षेत्र में सबसे बड़ा अधिग्रहण था ।
  • टाटा पावर ने ओडिशा के पांच सर्किलों में बिजली के वितरण और खुदरा आपूर्ति के लिए 25 साल का लाइसेंस हासिल किया, जिससे लगभग 175 करोड़ रुपये में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई यूटिलिटी ऑफ ओडिशा( सीईएसयू) का गठन हुआ ।  
  • 11 दिसंबर, 2023 को, टाटा पावर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पूरे भारत में 500 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन( ईवी) चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए साझेदारी की घोषणा की, जिसका लक्ष्य देश के ईवी बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए इंटरसिटी यात्रा की सुविधा प्रदान करना है ।

Conclusion

ऊपर लिखे पोस्ट में टाटा पावर शेयर और कंपनी की पूरी जानकारी दी गयी है | जिसका अध्ययन कर के आप शेयर मार्किट सीख सकते है | और ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारी website को visit कर सकते है | जिससे आपको वाचको को शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी मिल जाएगी |

ये भी पढ़ेTOP EV STOCKS

Leave a Comment