Ixigo AU Rupay Credit Card Available
दोस्तों आज कल हम की तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है। लेकीन इस लेख में आज हम Ixigo AU Rupay Credit Card के बारे पूरी जानकारी देखने वाले है। इस कार्ड पे UP पेमेंट्स पर 2.5 फीसदी तक का काशबैक मिल रहा है इसिके साथ इस कार्ड में और भी बेहतरीन फीचर्स है जिसकी पूरी जानकारी आपको आगे देखने को मिलने वाली है। इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढेI
दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार से रिलेटेड ऐसी ही अपडेट रोजाना चाहते हो तो हमारा टेलेग्राम चैनल अभी जॉइन करे|
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें | यहा क्लिक करें |
डेली अपडेट के लिए WhatsApp Group | यहा क्लिक करे |
हमारे देश में यूपीआई (UPI) पेमेंट एक क्रांति की तरह आया है। जो पूरे देश में एकदम हवा की तरह फैल गया है। शहर से लेकर गाव तक सभी लोग UPI Payments का इस्तमल रोज मर्रा की दिनचर्या में करते है। इसने लोगों में ट्रांजैक्शन की आदतों को पूरी तरह से बदल दिया है. एक जगह से दूसरी जगह पैसा भेजना या पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है. अगर आप यूपीआई पेमेंट्स पर कैशबैक चाहते हैं तो आपके लिए इक्सिगो एयू रुपे क्रेडिट कार्ड (Ixigo AU Rupay Credit Card) एक बेहतर कार्ड हो सकता है.
हाल ही में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्सिगो ने रुपे प्लेटफॉर्म पर इस (Ixigo AU Rupay Credit Card) कार्ड को लॉन्च किया है. चूंकि यह क्रेडिट कार्ड रूपे नेटवर्क पर आधारित है तो आप इसके जरिए यूपीआई सुविधा का भी लाभ ले सकेंगे. इस क्रेडिट कार्ड को भीम, पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, पेजैप जैसे कुछ यूपीआई ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के छोटे से दुकान पर लगे मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर या ऑनलाइन मर्चेंट को इस कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. और इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Ixigo AU Rupay Credit Card Features
मिल रहे इतने फीचर्स : इस Ixigo AU Rupay Credit Card में आपको काफी सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले है। आगे आपको सारे फीचर्स की लिस्ट देखने को मिलने वाली है।
- कार्ड जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर पहले ट्रांजैक्शन पर 1000 रिवॉर्ड पॉइंट्स और 1000 रुपये मूल्य के इक्सिगो मनी (ixigo money) वाउचर मिलता है. जो आप काही पे भी use कर सकते हो।
- अगर आप दुकानों पर UPI QR कोड को स्कैन कर यूपीआई पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 1.25 फीसदी) मिलेंगे.
- अगर आप ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 2.50 फीसदी) मिलेंगे.
- इस कार्ड से ixigo ऐप के जरिए ट्रेन बुकिंग करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 5 फीसदी) मिलेंगे.
- अगर आप इस कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 2.50 फीसदी) मिलेंगे.
- अगर आप इस कार्ड से ऑफलाइन पेमेंट करते हैं तो 200 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स (रिवॉर्ड रेट- 1.25 फीसदी) मिलेंगे.
- कार्ड होल्डर को सालाना 16 बार कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस या रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है.
- रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड आदि पर किए गए खर्च पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
इतने सारे फीचर्स आपको इस कार्ड में मिलने वाले है।
यह भी पढ़ो : पैसा डबल करने वाला है OLA Share! 5 दिन से लगातार तेजी अब क्या करे बेचे या खरीदे?
Life Time Free Credit Card
लाइफ टाइम फ्री मिल रहा कार्ड : फिलहाल लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत यह Ixigo AU Rupay Credit Card लाइफ टाइम फ्री मिल रहा है. हालांकि इस कार्ड की जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 1 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फीस माफ कर दी जाती है. इसलिए यह क्रेडिट कार्ड बोहोत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
सलाह :
investmystery.com आपको किसी भी तरह की Paid Tips या Advice नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी fund या share को खरीदने की सलाह भी नहीं देते, हम किसी भी प्रकार की Tips और Advice किसी फंड या share को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं|
Ixigo AU Rupay Credit Card का यह लेख सिर्फ इनफॉर्मेशनल पर्पज से प्रोवाइड कराया गया है। इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते हो या फिर फंड या शेयर खरीदना चाहते हो या फिर किसी तरह के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आप अपने जिम्मेदारी पे खरीदे| क्यू की आपको नुकसान हो या फायदा इसके लिए हम किसी भी रूप से जिम्मेदार नहीं है|
FAQ:
Ixigo AU Rupay Credit Card कितना काशबैक दे रहा है?
इस कार्ड पे UP पेमेंट्स पर 2.5 फीसदी तक का काशबैक मिल रहा है