Indo Farm Equipment IPO: खुलने से पहले ही बढ़ गया भाव, 42% प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद

Indo Farm Equipment IPO Date

अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. अगले हफ्ते Indo Farm Equipment IPO निवेश के लिए ओपन हो रहा है। यह इस साल का आखिरी आईपीओ है। दरअसल, ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ 31 दिसंबर को खुलने वाला है। और निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है।

अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हो तो आगे इस आईपीओ की सारी जानकारी आपको देखने को मिलने वाली है इसलिए इस पूरी जनाकारी को ध्यान से पढे और आप भी इसका फायदा उठाए।

दोस्तों अगर आपको ऐसी ही लैटस्ट जानकारी चाहिए तो हमारे ग्रुप को अभी जॉइन करे।

टेलीग्राम चैनल से जुड़ेंयहा क्लिक करें

Indo Farm Equipment IPO Price Band

अगर बात करे इस आईपीओ के प्राइस ब्रांड की तो कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

Indo Farm Equipment IPO Lot Size:

आईपीओ का लॉट साइज़ : कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था। खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,835 रुपये था। इस आईपीओ का साइज 260.15 करोड़ रुपये है।

Indo Farm Equipment IPO Listing Date

Indo Farm Equipment IPO
Indo Farm Equipment IPO

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ लिस्टिंग डेट : 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 7 जनवरी को होने वाली है। इसलिए इसके लिए जरूर रेडी रहना।

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ रजिस्ट्रार : आईपीओ के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Mas Services Limited है।

यह अपडेट भी देखो : Unimech Aerospace IPO 2024: लो भाई एक और Powerful आईपीओ मार्किट में आया , क्या अपने अप्लाई किया

Indo Farm Equipment IPO GMP

Indo Farm Equipment IPO इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। 29 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। लिस्टिंग पर यह शेयर 41.86% तक का मुनाफा करा सकता है। इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत 315 रुपये है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

Where will the funds be used?

कहां होगा फंड का इस्तेमाल : नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, एनबीएफसी सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा।

Indo Farm Equipment IPO - यह लेख बस इनफार्मेशन पर्पस के लिए है। इसलिए अगर आप किसी भी तरह का निवेश करना चाहते हो तो कृपया खुद एक्स्पर्ट्स से सलाह ले। क्यों की अगर आपको किसी तरह का नुकसान या फायदा होता है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है। और ऐसी ही काम की जानकारी ऐन वक्त पे देखेने के लिए https://investmystery.com/ को विज़िट किया करो।

यह अपडेट देखो :

Thank You!