About Us (हमारे बारे में)

नमस्कार! दोस्तों investmystery.com पर आपका बोहत बोहत स्वागत है।

दोस्तों मेरा नाम Bhagvat है। और इस वेबसाइट को शुरू करने का हमारा बस एक ही मकसद है की हम इस वेबसाईट के माध्यम से उन लोगों को जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते है या फिर निवेश करना चाहते है, उन्हे शेयर बाजार और वित्तीय क्षेत्र में सही मार्गदर्शन देना चाहते है। मै पिछले 3 से 4 शालों शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर रहा हूँ, इसीलिए मुझे शेयर बाजार का 3 से 4 सालों का अनुभव है, इसीलिए हमने हमारे वेबसाईट के माध्यम से ब्लोगिंग करने के लिए शेयर बाजार के टॉपिक को चुना ताकि मै लोंगो को सही जानकारी दे सकूं।


यह हमारा एक हिंदी ब्लॉग है, जिसका उद्देश्य लोगों तक हिंदी में सही जानकारी पहुंचाना है। क्योंकि हमारे पूरे भारत में सबसे ज्यादा लोग हिन्दी पढ़ना पसंद करते है। इसलिए हमने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ब्लॉग शुरू किया है। आपका प्यार हमारे साथ हमेशा ऐसे ही बना रहे, आपने अपने इस ब्लॉग को बहुत प्यार दिया है, आशा है आगे भी इसे बहुत प्यार देते रहेंगे।

इसके लिए आपका दिल से धन्यवाद।